Crime

अवैध वसूली करने वाले दो पुलिसकर्मियों ने ग्रामीणों ने बंधक बनाकर जमकर पीटा

Share

मेरठ।  दो दरोगाओं पर अवैध वसूली और छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने बंधक बनाकर पिटाई कर दी। भावनपुर थाने की फोर्स के साथ गांव पहुंचीं और तीन घंटे की मशक्कत के बाद ग्रामीणों को समझाकर दोनों को बंधनमुक्त कराया। मेडिकल कराने से पहले दोनों दरोगा थाने से फरार हो गए। दोनों ने अपने मोबाइल भी बंद कर लिए।एसएसपी डॉ. विपिन ताडा का कहना है कि मामले की जांच सीओ सदर देहात को सौंपी है, जो भी तथ्य सामने आएंगे, उनके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

जानकारी के मुताबिक परीक्षितगढ़ थाने में तैनात दरोगा सतेंद्र और प्रशिक्षु शिवम पर आरोप है कि ये गांव गोविंदपुरी में दीपावली पर पटाखों की बिक्री करा रहे थे। इसके लिए दुकानदारों से अवैध वसूली कर रहे थे। शनिवार शाम भी सतेंद्र अपने साथी दरोगा शिवम के साथ रात्रि में गांव गोविंदपुरी पहुंचे और अवैध वसूली करने लगे। आरोप है कि दोनों ने शराब पी रखी थी। वसूली का विरोध करने पर बुजुर्ग महिला को थप्पड़ जड़ दिया। इसका गांव के ही हरेंद्र ने विरोध किया तो उसके साथ मारपीट कर दी।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button