ChhattisgarhRegionSports
बस्तर के दो खिलाडिय़ों का ऑल इंडिया सिविल सर्विसेज बैडमिंटन प्रतियागिता के लिए हुआ चयन

जगदलपुर। बस्तर अंचल के दो अधिकारियों का चयन ऑल इंडिया सिविल सर्विसेज बैडमिंटन प्रतियागिता 2026 के लिए हुआ है। केन्द्रीय संचार ब्यूरो, जगदलपुर में पदस्थ बी. एस. ध्रुव तथा एनआईसी कोंडागांव के संयुक्त निदेशक हेमन्त भगत का चयन ओपन कैटेगरी में हुआ है। राष्ट्रीय स्तर का बैडमिंटन प्रतियागिता गोवा में आयोजित किया जाएगा । प्रतियोगिता में देशभर से विभिन्न विभागों के चयनित अधिकारी एवं खिलाड़ी भाग लेंगे। श्री ध्रुव एवं श्री भगत के चयन से न केवल बस्तर बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ में खेल जगत के प्रति उत्साह बढ़ा है। जगदलपुर तथा कोंडागांव के बैडमिंटन संघ एवं स्थानीय खेल प्रेमियों, सहकर्मियों ने दोनों खिलाडिय़ों को इस उपलब्धि के लिए शुभकामनाएं दी हैं और प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन की कामना की है।







