लैंडिंग के वक्त दो विमानों में टक्कर, पैसेंजर प्लेन में सवार थे 379
Japan Plane Accident: टोक्यो के हनेडा हवाई अड्डे पर उतरते ही एक जापानी यात्री विमान आग की लपटों में घिर गया। विमान दुर्घटना के डरावने दृश्यों में जापान एयरलाइंस का एक विमान पूरी तरह से जलकर रनवे से नीचे गिरता नजर आया। जापान एयरलाइंस की उड़ान 516 – 379 यात्रियों और चालक दल को ले जा रही थी। समाचार एजेंसियों ने बताया कि सभी को सुरक्षित निकाल लिया गया। ऐसी आशंका है कि जापान एयरलाइंस की उड़ान संख्या 516 आग का गोला बनने से पहले दूसरे विमान से टकराई होगी।
समाचार एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, जापानी तट रक्षक ने कहा कि वह इस संभावना की जांच कर रहा है कि उसका एक विमान यात्री जेट से टकरा गया था। सार्वजनिक प्रसारक एनएचके की रिपोर्ट के अनुसार, तटरक्षक विमान के चालक दल के छह सदस्यों में से पांच का पता नहीं चल पाया है, जबकि एक भाग निकला। दुर्घटना के दृश्यों और तस्वीरों से पता चलता है कि जापानी विमान पूरी तरह से आग की लपटों में घिरा हुआ था और जेट की खिड़कियों से आग और धुआं निकल रहा था। स्थानीय मीडिया ने बताया कि JAL उड़ान 516 एक एयरबस A-350 यात्री जेट था और जापान के शिन चिटोस हवाई अड्डे से टोक्यो के हानेडा के लिए उड़ान भरी थी, जो देश के सबसे व्यस्त हवाई अड्डों में से एक है।