ChhattisgarhCrimeRegion

रेत से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से दो घायल

Share


जगदलपुर। जिले के थाना कोतवाली क्षेत्र अंर्तगत बिनाका मॉल के पास आज मंगलवार की सुबह एक हादसे में रेत से भरी एक ट्रैक्टर ट्रॉली के पलटने और उसकी चपेट में आने की वजह से एक गर्भवती महिला सहित दो लोग घायल हो गए है। दोनों ही घायलों को उपचार के लिए स्थानीय लोगों की मदद से महारानी अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।
प्रत्यक्षदर्शियों से मिली जानकारी के अनुसार शहर के अनुपमा चौक की तरफ से रेत से भरा एक ट्रैक्टर तेज रफ्तार से धरमपुरा की ओर जा रहा था। इसी दौरान बिनाका मॉल के नजदीक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने दो वाहनों को टक्कर मार दिया। वाहनों को टक्कर मारने के बाद ट्रैक्टर के पीछे रेत से भरी ट्रॉली पलट ग ई। इस हादसे में एक गर्भवती महिला सहित दो लोग घायल हो गए. हादसे के तत्काल बाद घटनास्थल के आस-पास मौजूद लोगों ने दोनों घायलों को ईलाज के अस्पताल पहुंचाया। हादसे के बाद अनुपमा चौक से लेकर बालाजी मंदिर तक लंबा जाम लग गया। स्थानीय पार्षद नरसिंग राव ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी, इसके बाद जाम की स्थिति को देखते हुए वहां मौजूद लोगों की मदद से ट्रैक्टर को सड़क से हटाया, जिसके बाद आवागमन फिर से शुरू हो सका।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button