ChhattisgarhCrime

महामाया मंदिर में दो गुटों के बीच चाकूबाजी, दो गंभीर

Share

रतनपुर। महामाया मंदिर परिसर में आज चाकूबाजी की घटना हो गई। श्रद्धालुओं की भीड़ के बीच हुई इस घटना से हड़कंप मच गया । इसके चलते अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया था। मिली जानकारी के अनुसार दो गुटों के बीच हुए आपसी झगड़े का परिणाम है। झगड़े के दौरान कुछ युवकों ने दो अन्य युवकों पर चाकू से हमला कर दिया। इससे दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। इस घटना की जानकारी मिलते ही यहाँ तैनात पुलिस जवान और सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत स्थिति को संभाला और मामले की जाँच शुरू की। दोनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। जहाँ उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। यह मामला रतनपुर थाना क्षेत्र की है और पुलिस हमलावरों की तलाश में जुट गई है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button