Chhattisgarh

बिलासपुर में चोरी और सड़क हादसे की घटनाएं दो की मौत

Share

बिलासपुर। राष्ट्रीय राजमार्ग और प्रदेश की सड़कों की खराब स्थिति को लेकर हाईकोर्ट में सुनवाई जारी है। गुरुवार को चीफ जस्टिस की डिवीजन बेंच ने लोक निर्माण विभाग के सचिव से शपथ पत्र पर जवाब मांगा। शासन ने बताया कि नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एनआईटी) रायपुर से सड़कों की डिजाइनिंग और सुरक्षा माड्यूल पर सलाह ली गई है, जिसकी रिपोर्ट दो सप्ताह में मिलने की संभावना है। कोर्ट ने कहा कि राज्य में खराब सड़कों की स्थिति गंभीर है और इसे सुधारने के लिए कदम उठाए जाएं। वहीं, बिलासपुर में ब्राह्मण प्रीमियर लीग का आयोजन 22 नवंबर को होने जा रहा है, जिसमें टीम इंडिया के उभरते सितारे रिंकू सिंह भाग लेंगे और युवाओं को प्रेरणा देंगे। शहर में अपराध की घटनाओं में भी इजाफा हुआ है; मालात चौकी क्षेत्र में अज्ञात चोरों ने एक सूने घर से लाखों रुपये के जेवरात और नकद चोरी कर दिए, जबकि सकरी सैदा मार्ग पर तेज रफ्तार बाइक और स्कूटी की भिड़ंत में दो लोगों की मौत हो गई और दो घायल हुए। इसके अलावा, बिलासपुर शहरी एकीकृत बाल विकास परियोजना के तहत वार्ड 46 गणेश नगर और वार्ड 67 विद्यासागर नगर के आंगनबाड़ी केंद्रों में रिक्त पदों पर आवेदन 4 दिसंबर तक लिए जा रहे हैं।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button