ChhattisgarhCrime
दो अलग- अलग घटना में दो की डूबने से मौत

सरगुजा। दो घटनाओं में दो लोगों की पानी में डूबने से मौत हो गई। पहली घटना सीतापुर के केसला की है। जहां 7 वर्षीय मासूम की नदी में डूबने मौत हो गई। दूसरी घटना में डबरी में गिरने से 70 साल की वृद्ध की जान गई। 7 वर्षीय मासूम अनमोल स्कूल की छुट्टी के बाद अपने दोस्त के साथ मान नदी में नहाने पहुंचा था।. इस दौरान वह तेज बहाव में बह गया।. पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से शव को निकाला गया। मृतक पहली का छात्र था।
दूसरी घटना ग्राम नकना की है। यहां 70 साल की वृद्ध महिला सुखनी का शव डबरी में तैरता हुआ मिला। बताया जा रहा है कि मृतका नशे की हालत में थी। और उसकी पीठ पर शराब की बोतलें बंधी मिली। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है
