ChhattisgarhCrimeRegion

स्कॉर्पियो व बोलेरो वाहन की टक्कर में दो लोगों की हुई मौत, 12 अन्य घायल

Share

कांकेर। जिले के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र अंर्तगत पॉलिटेक्निक कॉलेज के पास नेशनल हाईवे 30 पर 22 जनवरी की देर रात लगभग 11:30 बजे स्कॉर्पियो एवं बोलेरो वाहन की टक्कर में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 12 अन्य घायल हो गए।
मिली जानकारी के अनुसार सभी घायल कोंडागांव से कबीरधाम में एक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने घायलों को तत्काल मेडिकल कॉलेज पहुंचाया, जहां उनका इलाज चल रहा है। दुर्घटना की सूचना पर कोतवाली थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर और मर्ग कायम कर जांच कर रही है। पुलिस फरार वाहन की तलाश कर रही है और घटना के कारणों की विस्तृत जांच जारी है।
हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जब स्कॉर्पियो के अंदर का नजारा देखा तो पुलिस के भी होश उड़ गए, स्कॉर्पियो पूरी तरह शराब की बोतलों से भरी हुई थी, जिसका आंकलन करने पर लगभग एक लाख की शराब बताई जा रही है। हादसे के बाद स्कॉर्पियो का चालक फरार है, वाहन के नंबर के आधार पर पुलिस स्कॉर्पियो मालिक और चालक की पतासाजी में कर रही है। शराब मध्य प्रदेश की बताई जा रही है जिसे बस्तर के इलाके में खपाने की तैयारी थी लेकिन उसके पहले ही हादसे का शिकार हो गई और अवैध शराब तस्करी का भांडा फूट गया है।
कांकेर एसडीओपी मोहसिन खान ने कहा कि बोलेरो सवार सभी 14 लोग बलौदाबाजार में धार्मिक स्थान जा रहे थे। स्कॉर्पियों से टक्कर के बाद 2 लोगों की मौत हुई है। स्कॉर्पियों से करीब 1 लाख की शराब पकड़ी गई है। कहां से लाई जा रही थी इस संबंध में अभी जांच जारी है।
विदित हो कि यह दुर्घटना ऐसे समय हुई, जब 20 जनवरी से 31 जनवरी तक 37वां सड़क सुरक्षा यातायात जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस बीच कांकेर जिले में लगातार यह तीसरी बड़ी दुर्घटना है, जिसमें आधा दर्जन से अधिक लोगों की जान जा चुकी है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button