ChhattisgarhMiscellaneous
सुकमा में दो नए सुरक्षा कैंप स्थापित

सुकमा। राज्य सरकार ने नक्सल उन्मूलन के लिए सुकमा जिले के पालागुड़ा और गुंडराजगुडेम गांवों में दो नए सुरक्षा कैंप स्थापित किए हैं। इससे क्षेत्र में सुरक्षा वातावरण मजबूत होगा और ग्रामीणों को विकास योजनाओं का सीधा लाभ मिलेगा । शासन के ‘‘नियद नेल्ला नार’’ योजना से क्षेत्र के ग्रामीणों को लाभान्वित करने उद्देश्य से यह कैंप खोला गया है। गौरतलब है दें कि 2024 से अब तक सुकमा जिले में 18 नए कैंपों की स्थापना की जा चुकी है। 2024 से अब तक 518 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर चुके हैं । 64 माओवादी मारे गए और
451 माओवादियों को गिरफ्तार किया गया है। इस पहल से क्षेत्र में नक्सल गतिविधियों पर अंकुश लगेगा और ग्रामीणों को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने में मदद मिलेगी। सुरक्षा बलों ने भारी मानसून और कठिन भौगोलिक परिस्थितियों के बावजूद इन कैंपों की स्थापना की है। .
