ChhattisgarhRegion
नक्सली मुठभेड़ में दो नक्सली ढेर, एक जवान शहीद

बीजापुर। गंगालूर थाना क्षेत्र के अंतर्गत बीजापुर और दंतेवाड़ा जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो नक्सलियों को मार गिराया, वहीं एक जवान शहीद हो गया।
गंगालूर थाने से नक्सल विरोधी अभियान पर सुरक्षाबलों के संयुक्त दल को रवाना किया गया था। इसी दौरान बीजापुर और दंतेवाड़ा जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में घात लगाए बैठे नक्सलियों ने सुबह सात बजे से जवानों पर फायरिंग शुरु कर दी। जवानों ने तत्काल मोर्चा सम्हाला और जवाबी फायरिंग किया जिसमें दो नक्सली ढेर हो गए। इस घटना में बीजापुर जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) का जवाब शहीद हो गया। सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ स्थल से भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद के साथ दो नक्सलियों के शव बरामद किए। मुठभेड़ खत्म होने के बाद तलाश अभियान जारी है।
