ChhattisgarhCrimeRegion

सिंधी कालोनी में 8 लाख 70 हजार के सोने चांदी चुराने वाले सरदार गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार

Share


दुर्ग। सात महीने पहले दुर्ग के सिंधी कालोनी से 8 लाख 70 हजार रुपए के सोने चांदी के जेवरात चुराने वाले दो सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया जिसमें मध्य प्रदेश से आरोपी निशान सिंह (43 वर्ष) निवासी रणतालाब बंदरपुरा थाना मनावर, एमपी और राजू सिंह (49 वर्ष) निवासी आकाश नगर तिलपुर तालाब के पास इंदौर हाल दत्तनगर बड़ोदरा गुजरात शामिल है। ये सिकली सरदार (झारा) गिरोह के सदस्य हैं तथा ताला-चाबी बनाने का हवाला देकर चोरी की घटना को अंजाम देते हैं।
एएसपी दुर्ग शहर अभिषेक झा ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि सात महीने पहले सविता तलरेजा निवासी सिंधी कालोनी दुर्ग ने थाना मोहन नगर में आकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 27 सितंबर 2024 को उनके घर में दो सरदार आलमारी की चाबी बना देगें, कहकर आए और चाबी बनाने के दौरान बातों उलझाकर आलमारी में रखे सोने चांदी के जेवरातों को चोरी फरार हो गये। टीम के द्वारा सीसीटीवी कैमरा को खंगाला गया तो फुटेज में दो सरदार घटना स्थल के आसपास आते-जाते दिखे। विडियो फुटेज की सहायता से दोनों सरदारों का आस-पास के लोगों से एवं मुखबीरों को दिखाकर पूछताछ करने पर दोनों सरदार के बाहरी होना पता चला। पुलिस की राष्ट्रीय समन्वय वाट्सएप ग्रुप में आरोपियों का फुटेज प्रसारित करने पर आरोपियों की पहचान सिकली सरदार राजू सिंह एवं निशांत सिंह धार इंदौर (मप्र) के रूप में हुई। तत्काल टीम को धार, इंदौर क्षेत्र रवाना किया गया। धार जाकर आरोपयों का पता तलाश करने पर वर्तमान लोकेशन बड़ोदरा में होना पता चला। तब तत्काल टीम बड़ोदरा के लिये रवाना हुऐ जहां आरोपियों की पता तलाश के दौरान तेज बारिश का फायदा उठाकर आरोपीगण वहां से फरार हो गए। आरोपियों ने अपने सभी मोबाईल नंबर एवं अपने परिवार के सदस्यों का मोबाईल नंबर बदल दिया। पुन: आरोपियों का लगातार पता तलाश किया गया तो आरोपियों का जावरा (म.प्र.) में होने की जानकारी मिली। तत्काल टीम ने जावरा ओम लॉज मप्र. पहुंचकर दबिश दी एवं दोनों आरोपियों को को पकड़ा।
दुर्ग की सिंधी कालोनी से जेवरात एवं नगदी रकम को चोरी करना आरोपियों ने स्वीकार किया एवं सोने चांदी के जेवरात को रतलाम में जीवन सोनी के पास बेचना एवं कुछ मशरूका छुपा कर रखना बताया। जीवन सोनी के पता तलाश के दौरान पता चला कि वह दो करोड़ का सोना लेकर फरार है। पुलिस उसकी भी खोजबीन में जुट गई है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button