Madhya Pradesh
ग्वालियर जिले में कूनो के दो चीते शिकार कर रहे

मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क से निकले दो चीते अब ग्वालियर जिले की सीमा में सक्रिय हो गए हैं। घाटीगांव वन परिक्षेत्र के सिमरिया टांका क्षेत्र में चीता केजीबी-03 और केजीबी-04 की मौजूदगी दर्ज की गई है। दोनों चीते शिकार की तलाश में हैं और उन्होंने पहले ही एक गाय के बछड़े का शिकार कर लिया है। वन विभाग और कूनो की मॉनिटरिंग टीम दोनों चीतों की रेडियो कॉलर लोकेशन के जरिए लगातार ट्रैकिंग कर रही हैं। स्थानीय ग्रामीणों ने भी जंगल के किनारे इन्हें घूमते देखा है। फिलहाल इन्हें वापस कूनो लाने की कोई योजना नहीं है, क्योंकि ये प्राकृतिक रूप से अपने क्षेत्र का विस्तार कर रहे हैं। वन विभाग ने ग्रामीणों से जंगल किनारे अकेले न जाने और पशुओं को छोड़ने से बचने की चेतावनी दी है।







