ChhattisgarhCrimeRegion

चार अलग-अलग सड़क हादसों में दो की मौत, तीन गंभीर रूप से घायल

Share


कांकेर। जिले में चार अलग-अलग सड़क हादसों में दो की मौत हो गई, वहीं तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। पहला मामला चारामा जैसाकर्रा गांव का है, जहां 24 दिसबंर को देर शाम 8 बजे तेज रफ्तार कार ने बस्तर टूर से वापस लौट रहे बालोद के सैलानियों को चपेट में ले लिया। दुर्घटना में नेवारीखुर्द बालोद की रहने वाली मीना बाई साहू पति सुरेश साहू की मौके पर मौत हो गई। वहीं पांच साल के लक्ष्य साहू पिता चंद्र प्रकाश साहू का पैर टूट गया है, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है।
वहीं एक दूसरे मामले में मोटरसाइकिल पर सवार होकर कांकेर बाईपास से होते हुए घर वापस जा रहे दिल्लू प्रसाद पटेल को तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ठोकर मार दिया। दुर्घटना में दिल्लू प्रसाद गंभीर रूप से घायल हुए हैं। राहगीरों ने इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इसी तरह दुर्गुकोंदल में छिदपाल के रहने वाले सुमन उइके मोटरसाइकिल से घर जा रहे थे, इसी दौरान अज्ञात बोलेरो चालक ने उन्हें ठोकर मार दी। हादसे में सुमन को गंभीर चोट आई है। वहीं लखनपुरी के करीब में टाटा मैजिक ने मोटरसाइकिल सवार एसटीएफ के जवान बलराम मंड़ावी को ठोकर मार दी, इसमें जवान गम्भीर रूप से घायल हो गया।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button