ग्वालियर में सल्फास से जहरीली गैस, दो मासूमों की दर्दनाक मौत

ग्वालियर के पिंटो पार्क स्थित सेनापति गार्डन में एक दर्दनाक घटना घटी, जब गेहूं में कीड़े मारने के लिए रखी सल्फास गोलियों से फॉस्फीन गैस निकल गई। नमी के संपर्क में आते ही यह जहरीली गैस सक्रिय हो गई और कूलर की हवा से पूरे कमरे में फैल गई। इसके चलते चार साल के वैभव और 15 साल की क्षमा शर्मा की मौत हो गई, जबकि माता-पिता ICU में वेंटिलेटर पर जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं। मकान मालिक श्रीकृष्ण यादव ने भिंड जिले के गोहद स्थित पवैया बीज भंडार से सल्फास खरीदी थी और गेहूं की बोरियों में 50 से अधिक गोलियां डाल दी थीं। घटना के बाद जिला प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए 31 अधिकारियों की टीम बनाई, पवैया बीज भंडार को सील कर दिया और बिना लाइसेंस के सल्फास बेचने वाले संचालक की तलाश शुरू कर दी। मकान मालिक के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है। यह हादसा सल्फास के असावधानीपूर्ण भंडारण और इसके खतरनाक प्रभावों का उदाहरण है।







