ChhattisgarhCrimeRegion

नक्सलियों द्वारा सड़क के बीचों-बीच लगाये गये 2 आईईडी बरामद

Share

बीजापुर। जिले के इलमिडी थाना क्षेत्र अंर्तगत लंकापल्ली गांव के पास जंगल में नक्सलियों द्वारा 20-30 किलोग्राम वजनी सड़क के बीचों-बीच कमांड स्विच सिस्टम के जरिए लगाये गये 2 आईईडी बरामद हुए हैं। सर्च ऑपरेशन पर निकली सुरक्षाकर्मियों की टीम ने आज गुरूवार सुबह बरामद दोनो आईईडी को सुरक्षित तरीके से मौके पर ही निष्क्रिय कर दिया है।
बीजापुर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 29 जनवरी को डीआरजी बीजापुर, छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल 9वीं वाहिनी और बीडीएस की संयुक्त टीम ईलमिड़ी-लंकापल्ली क्षेत्र में सर्चिग अभियान पर निकले थे। इसी दौरान लंकापल्ली की कच्ची सड़क पर डिमाइनिंग के दौरान नक्सलियों द्वारा लगाए गए 20 से 30 किलोग्राम वजन के दो आईईडी का पता चला, बीडीएस टीम बीजापुर को मौके पर बुलाया गया। । नक्सलियों द्वारा सड़क के बीचों-बीच कमांड स्विच सिस्टम के जरिए लगाये गये दो शक्तिशाली आईईडी लगा रखा था, जिसका मकसद सुरक्षाबलों की वाहनों को निशाना बनाना था। बीडीएस टीम ने सफलतापूर्वक आईईडी को मौके पर ही डिफ्यूज कर दिया।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button