Chhattisgarh
बच्चों पर क्रूरता का खुलासा, दो कर्मचारी निलंबित

छत्तीसगढ़ राज्य बाल संरक्षण आयोग ने कोरबा संप्रेषण गृह में बच्चों के साथ हुई क्रूरता के मामले को गंभीरता से लेते हुए कठोर कार्रवाई की है। लगातार मिल रही शिकायतों के बाद आयोग की अध्यक्ष डॉ. वर्णिका शर्मा और महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने कोरबा के संप्रेषण गृह, बालिका गृह और बालक गृह का निरीक्षण किया। जांच के दौरान बच्चों के साथ दुर्व्यवहार, अव्यवस्था और अनुचित गतिविधियों की पुष्टि हुई। कई बच्चों ने अलग-अलग बातचीत में बताया कि उनके साथ मारपीट और गलत व्यवहार किया गया। कुछ बच्चे, जो पहले यहां से भाग चुके थे, उन्होंने भी वही बातें दोहराईं। इसके बाद आयोग ने दो दोषी कर्मियों के तत्काल निलंबन की अनुशंसा की।







