ChhattisgarhCrimeRegion

कल्याण ज्वेलर्स में मीडिया कर्मियों से दुर्व्यवहार करने वाले दो कर्मचारी गिरफ्तार

Share


रायपुर। पंडरी स्थित कल्याण ज्वेलर्स में कल रात हुए हादसे की सूचना पुलिस को न देने और कवर करने गए मीडिया कर्मियों से दुव्र्यवहार करने वाले दो कर्मियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने पवन तिवारी पिता बोधनाथ उम्र 46 वर्ष निवासी ग्राम पुरेझाम तिवारीपुर बहुता पो लही जिला बाराबंकी यूपी है। दूसरा अखिल ए पिता अजय कुमार उम्र 27 वर्ष निवासी मादविलकती विदु आलपपुरम तिरुमला जिला तिरुवनंतपुरम थाना पूंजपुर केरल को गिरफ्तार किया है। इन दोनों ने मीडिया कर्मियों से हाथापाई कर घटना शूट कर रहे उनके कैमरे और मोबाइल छीनकर फेंक दिए थे। पुलिस इन्हें किराए में मकान देने वाले मकान मालिकों पर भी कार्रवाई कर सकती है क्योंकि इन्होंने इनके किराए दार होने की जानकारी संबंधित इलाके के थाने में नहीं दी और छिपाई।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button