ChhattisgarhCrimeRegion

दो विद्युत कर्मियों ने विभाग का लगाया 31 लाख का चुना

Share


रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड में कार्यरत दो कर्मचारियोंं ने विभाग के रजबंधा मैदान स्थित बैंक ऑफ इंडिया के खाते से 12 दिनों में 31 लाख 11300 का चुना लगा दिया। विभागीय जांच के बाद प्रबंधक राजेश कुमार ताती ने दोनों कर्मचारियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने चंदन दास और अमित महतो के खिलाफ धारा 318-4,3-5 के तहत मामला दर्ज जांच शुरु कर दी है।
विद्युत सेवा भवन डगनिया में पदस्थ प्रबंधक राजेश कुमार ताती (46) ने कल रात सरस्वती नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया। पुलिस के मुताबिक रजबंधा मैदान स्थित बैंक ऑफ इंडिया में विद्युत कंपनी का एकाउंट है। उसी के माध्यम से कंपनी के लेनदेन होते हैं। इस एकाउंट से एक माह पूर्व बीते 1 से 12 मार्च के बीच 17 चैक के जरिए 31 लाख 11300 रूपए निकाल लिए गए। यह रकम इन बारह दिनों में अलग अलग तिथियों में निकाला गया। मामले की विभागीय जांच के बाद राजेश ताती ने दो कर्मियों चंदन दास, अमित महतो के खिलाफ मामला दर्ज करवाया।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button