Chhattisgarh

हाई वोल्टेज करंट की चपेट में आने से दो लोगों की मौत

Share

सरगुजा। छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में आज सुबह-सुबह दर्दनाक हादसा हो गया। दरअसल गांधीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मुडेसा अवराडुगू में खेत में काम करने गए किसान की हाई वोल्टेज करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। सूचना मिलते ही बिजली विभाग और पुलिस की टीमें मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर दोनों के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा । मिली जानकारी के मुताबिक, ग्राम मुडेसा अवराडुगू निवासी करीमन साय गोंड जो 56 वर्ष का था। और उनकी पत्नी दिलकुवंर गोंड 52 वर्षीय थी। मंगलवार दोपहर करीब ढाई बजे घर के बगल में स्थित खेत में धान का बीड़ा उखाड़ने गए थे। खेत में पानी कम होने से पंप चालू करने के लिए करीमन साय ने घरेलू कनेक्शन से पंप का तार जोड़ना चाहा। जैसे ही उन्होंने तार जोड़ा, करंट लगते ही वह तार से चिपक गए और मौके पर गिर पड़े। गीले खेत में करंट फैलने से वहां मौजूद उनकी पत्नी दिलकुवंर गोंड भी उसकी चपेट में आ गई और दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button