कांदुलनार में कैंप खुलने के दो दिन बाद 3 लाख के ईनामी 5 नक्सलियों ने हथियारों सहित किया आत्मसमर्पण

नारायणपुर। जिले में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत, नारायणपुर पुलिस डीआरजी, बस्तर फाइटर एवं बीएसएफ 133वीं, 129वीं, 135वीं वाहिनी के द्वारा नक्सल प्रभावित माड़ क्षेत्र के ग्राम कांदुलनार में 10 अप्रेल को नवीन सुरक्षा एवं जनसुविधा कैंप स्थापित किये जाने के दो दिन बाद सुरक्षाबलों के लगतार आक्रमक कार्यवाही से भयभीत नक्सलियों के आत्मसमर्पण करने का दौर जारी है।
इसी कड़ी में नक्सल प्रभावित क्षेत्र कान्दुलपार में 5 नक्सलियों लिमचु वड़दा, सुक्कू नुरेटी, कृष्णा नुरेटी , लालू राम और कटियाराम मंडावी ने नारायणपुर एसपी प्रभात कुमार के समक्ष हथियारों सहित आत्मसमर्पण कर दिया। आत्मसमर्पण करने वालों में जनताना सरकार के अध्यक्ष सहित परलकोट और बड़े कैडर क्षेत्र के सक्रिय नक्सली शामिल हैं। आत्मसमर्पण करने वाले सभी नक्सली लंबे समय से कुतुल एरिया कमेटी के अंतर्गत सक्रिय थे। आत्मसमर्पित नक्सली लिमचु वड़दा पर एक लाख रुपये और सुक्कू नुरेटी पर दो लाख रुपये का इनाम घोषित है, नक्सलियों ने हथियार भी सुरक्षा बलों को सौंप दिए हैं। आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों को 50-50 हजार रुपये के चेक प्रदान किए गए और उन्हें नक्सल उन्मुलन नीति के तहत मिलने वाली सुविधाएं दी जाएंगी। नारायणपुर पुलिस के अनुसार वर्ष 2025 में नारायणपुर जिले में अब तक कुल 92 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर दिया है।
