दो दिवसीय बस्तर शतरंज प्रतियोगित का आयोजन 19 व 20 अप्रैल को

जगदलपुर। स्पोर्ट्स क्रॉनिकल्स जगदलपुर और जिला शतरंज संघ बस्तर के संयुक्त तत्वावधान में 19 व 20 अप्रैल को दो दिवसीय बस्तर शतरंज प्रतियोगित का आयोजन किया जाएगा। यह प्रतियोगिता इंदिरा स्टेडियम में होगा, जहां अंडर-11, अंडर-15 और ओपन श्रेणी के प्रतिभागी अपने दिमागी दांव-पेच से जीत के लिए उतरगें। शतरंज प्रतियोगित में हिस्सा लेने के लिए पंजियन की अंतिम तिथि 5 अप्रैल है।
जिला शतरंज संघ के उमर रिज़वी ने बताया कि यह प्रतियोगित शतरंज के प्रति युवाओं में रुचि जगाने का मंच है। महिला खिलाडियों को अलग पुरस्कार देकर हम लैंगिक समानता को भी बढ़ावा देना चाहते हैं। इस प्रतियेगिता में इंदिरा स्टेडियम में लगने वाले 50 शतरंज बोर्ड्स और इलेक्ट्रॉनिक टाइमर की व्यवस्था की गई है। आयोजकों का कहना है कि इसमें राज्य स्तर के खिलाड़ी भी इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे। प्रतिभागियों को पंजियन के समय आयु प्रमाणपत्र और आधार कार्ड की फोटोकॉपी अवश्य रूप से लानी होगी।
