ChhattisgarhCrime

दुर्गा पंडाल को लेकर दो समाज के लोग आपस में भिड़े, महिला कांस्टेबल गंभीर

Share

कवर्धा। कबीरधाम जिले के कुकदूर थाने के ग्राम कामठी में बीते दिनों नवरात्रि पंडाल स्थापना को लेकर दो समाज के लोग आपस में भीड़ गए। विवाद इतना बढ़ा कि पुलिस और ग्रामीणों के बीच झड़प हो गई। इस दौरान एक गर्भवती महिला आरक्षक का हाथ फ्रैक्चर हो गया। एसडीओपी भी बदतमीजी का शिकार हो गए।
कामठी में स्थित प्राचीन मंदिर में शनिवार सुबह पटेल समाज के लोग दुर्गा स्थापना के लिए पंडाल सजाने की तैयारी कर रहे थे। तभी गोंडवाना समाज के लोगों ने विरोध कर पंडाल हटाने की कोशिश की। इसी दौरान दोनों पक्षों में कहासुनी शुरू हो गई। जो जल्द ही झगड़े में बदल गई। गुस्साए ग्रामीण मंदिर की दीवार तोड़कर अंदर घुसने की कोशिश करने लगे।इसकी सूचना पुलिस को मिलने पर घटना स्थल पहुंची। लोगों को समझने का प्रयास किया। ग्रामीणों का पुलिस से झड़प हो गई। इसमें एक गर्भवती महिला आरक्षक घायल हो गई और उनके हाथ में फ्रैक्चर हो गया। एसडीओपी का कॉलर पकड़ लिया। इसके बाद पुलिस बल प्रयोग किया और स्थिति को नियंत्रित किया।
प्रशासन ने विवादित मंदिर को शासकीय घोषित कर दिया और भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया। कवर्धा एसपी ने स्पष्ट कहा कि मंदिर परिसर में पंडाल स्थापना की अनुमति दी जाएगी और उपद्रव करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। किसी भी प्रकार के आस्था से खिलवाड़ या हिंसा करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button