ChhattisgarhRegion

किरंदुल-कोट्टावालसा रेललाइन पर मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतरे

Share

दंतेवाड़ा । जिले के किरंदूल से लौह अयस्क भरकर विशाखापत्तनम जा रही किरंदुल-कोट्टावालसा रेललाइन पर ओडिशा के कोरापुट जंक्शन के आउटर में बीती रात 9:30 बजे मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतर गए है। दुर्घटना का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। मौके पर कोरापुट के रेल अधिकारी पहुंच गए हैं। जगदलपुर से रेल अधिकारी रवाना हुए हैं । प्रभावित रेल लाइन पर फंसे कर्मचारियों ने रात भर मशक्कत कर ट्रेन को वापस पटरी पर लाने का कार्य जारी है।
घटना डाउन लाइन में हुई है, इस लाइन में रेल आवागमन ठप्प है। सुखद बात यह है कि जिस स्थान पर ट्रेन डीरेल हुई, वह एक आउटर क्षेत्र है। इस वजह से, आसपास के रेल यातायात पर किसी भी तरह की बड़ी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ रहा है। मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतरने से किरंदूल विशाखापत्तनम नाइट एक्सप्रेस को जड़ती स्टेशन में रोक दिया गया है। नाइट एक्सप्रेस को अप लाइन से ही निर्धारित मार्ग या फिर रायगढ़ा विजयनगरम परिवर्तित मार्ग से भेजा जा सकता है। रेलवे कर्मचारियों ने रात में बचाव कार्य को प्राथमिकता दी, ताकि जल्द सामान्य स्थिति बहाल की जा सके। इस घटना के कारण कुछ ट्रेनों के समय में मामूली बदलाव की आशंका जताई जा रही है। रेलवे प्रशासन स्थिति पर नजर रखे हुए है और जल्द यातायात सामान्य करने का प्रयास जारी है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button