दो चेन स्नेचर गिरफ्तार
रायपुर। शिव मंदिर में पूजा करने गए व्यक्ति से गले से चेन लूटने वाले दो चेन स्नेचर को तेलीबांधा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इनमें से एक पहले भी चोरी के मामले में जेल जा चुका था।
तेलीबांधा पुलिस ने बताया कि अवंति विहार निवासी महेश्वर सिंग साहू ने प्रतिदिन की भांति 22 नवंबर को प्रात: करीब 7 बजे तालाब पास स्थित शिव मंदिर में पूजा कर रहा था। उसी समय 20-22 साल का लडका जो काला कपड़ा पहना हुआ था और चेहरे को काला कपडे से छिपाया था वह पीछे से आकर महेश्वर के गले से सोने की चैन जिसमें ओम लिखा हुआ छोटा लाकेट लगा हुआ था, को झपट्टा मारखींचकर चोरी कर भाग गया। इस रिपोर्ट पर तेलीबांधा पुलिस ने धारा 303 (2), 134 बीएनएस का मामला दर्ज कर उसकी खोजबीन में जुट गया।
इसी दौरान टीम ने अवंति विहार खम्हारडीह निवासी कुलेश्वर साहू को पकड़ा। कड़ाई से पूछताछ में आरोपी कुलेश्वर साहू ने अपने साथी टुकेश कुमार साहू के साथ मिलकर चैन स्नेचिंग करना बताया। इस पर टुकेश कुमार साहू को भी पकड़ा। कुलेश्वर साहू ने ही योजना बनाकर टुकेश को चेन खींचकर कर लाने कहा एवं स्वयं तालाब पास छिपा था। दोनों से सोने की एक चैन कीमत 80,000 रूपए को जब्त किया गया।