ChhattisgarhCrimeRegion

मोवा ओवरब्रिज पर दो कारों की हुई आमने-सामने भिड़ंत, 3 घायल

Share


रायपुर। मोवा ओवर ब्रिज पर आज सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया जब दो कारों की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई जिसमें तीन लोग घायल हो गया। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार किया सोनेटे और क्रेटा कार एक-दूसरे से भिड़ गईं, जिससे दोनों वाहनों को भारी नुकसान पहुंचा है। दुर्घटना में दोनों कारों में सवार 3 लोगों को गंभीर चोटें आई हैं। उन्हें तत्काल उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है जहां उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
सूचना मिलते ही पंडरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लेते हुए दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है। प्रथम दृष्टया पुलिस का कहना है कि हादसा तेज रफ्तार के कारण हुआ है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button