चिकन बांटने को लेकर दो भाई भीड़े, छोटा गंभीर

रायपुर। चिकन बांटने को लेकर दो भाइयों के बीच झगड़ा उत्पन्न हो गया और एक भाई ने दूसरे पर जानलेवा हमला कर दिया जिसमें छोटे भाई साहिल मिरी उर्फ पिलू को गंभीर स्थिति में अंबेडकर अस्पताल में भर्ती किया गया जहां उसकी हालत फिलहाल खतरे से बाहर बताई जा रही है। पुलिस ने आरोपी भाई अजय मिरी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी खोजबीन में जुट गई है।
रोजी-मजदूरी करने वाली मां ने गुढिय़ारी थाने में अपने मंझला बेटे के खिलाफ मामला दर्ज करवाते हुए बताया कि वह 11 अप्रैल को काम से घर लौटीं, घर में उनके पति प्रेमचंद मिरी और दोनों बेटे- मंझला अजय मिरी और छोटा साहिल मिरी-चिकन बनाने की तैयारी कर रहे थे। इसी दौरान चिकन के बंटवारे को लेकर अजय और साहिल के बीच बहस शुरू हो गई। अजय ने कहा, यह मेरा चिकन है, मैं ज्यादा हिस्सा रखूंगा, इस बात पर साहिल ने आपत्ति जताई, जिसके बाद अजय ने गाली देकर जान से मारने की धमकी दी। गाली सुनकर साहिल ने अजय को रोकने की कोशिश की, लेकिन अजय गुस्से में आगबबूला हो गया और उसने अपने पास रखी एक नुकीली वस्तु से साहिल पर हमला कर दिया। अजय ने साहिल के बाएं कंधे के पास दो बार वार किया, जिससे साहिल के बाएं बाजू में चोटें आईं और खून बहने लगा। हाथापाई के दौरान अजय को भी चोटें आई। मां और पिता प्रेमचंद ने बीच-बचाव की कोशिश की, लेकिन तब तक अजय मौके से भाग निकला। पुलिस ने अजय मिरी के खिलाफ मारपीट, जान से मारने की धमकी और गंभीर चोट पहुंचाने के आरोप में मामला दर्ज कर उसकी खोजबीन में जुट गई है।
