दो बाइक सवारों की मौत, एक गंभीर

मध्य प्रदेश के रायसेन जिले के बेगमगंज थाना क्षेत्र के सुल्तानगंज मार्ग पर सोमवार रात करीब 9 बजे दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। इस भयानक हादसे में दोनों बाइक चालकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतकों की पहचान द्वारका आदिवासी (25 वर्ष) और करन सिंह (22 वर्ष) के रूप में हुई है। करन सिंह की बाइक पर पीछे बैठा सोमराज (निवासी कीरतपुर) गंभीर रूप से जख्मी हो गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत तीनों को बेगमगंज सिविल अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने द्वारका और करन को मृत घोषित कर दिया। सोमराज की नाजुक हालत को देखते हुए उसे सागर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। हादसा तेज रफ्तार और अंधेरे के कारण हुआ, जिससे बाइक चालक एक-दूसरे को देख नहीं पाए। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई और पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी। मृतक युवकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।






