ChhattisgarhCrimeRegion
सड़क हादसे में दो बाइक सवारों की मौत
रायपुर। धरसींवा के सांकरा में बुधवार की दोपहर में दो बाइक सवार युवक सड़क किनारे खड़ी ट्रक के पीछे से जा टकराए जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। फिलहाल मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है।
धरसींवा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रायपुर-बिलासपुर हाइवे की सांकरा से सिमगा सिक्स लेन सडक़ पर खड़ी ट्रक के पीछे दो बाइक सवार जा भिड़े। इस घटना में दोनों युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर दोनों के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। समाचार लिखे जाने तक मृतकों की पहचान नहीं हो पाई थी।