दो भालुओं ने महिला पर किया हमला

कांकेर। जिले के चारामा वन परिक्षेत्र के अंतर्गत ग्राम तेलगुड़ा में वन्य प्राणी दो भालुओं ने एक महिला पर हमला कर दिया। इस हमले में महिला सत्या कोसारिया गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे चारामा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। परिजनों के अनुसार यह घटना शुक्रवार सुबह करीब 6 बजे हुई, जब महिला अपने घर के आंगन में झाड़ू लगा रही थी । इस दौरान दो भालुओं ने अचानक उन पर हमला कर दिया।
महिला के चिल्लाने की आवाज सुनकर घरवाले बाहर निकले। लोगों को आता देख भालू जंगल की ओर भाग निकले, हमले में महिला के सिर, पीठ और कमर पर गंभीर चोटें आई हैं। उन्हें तत्काल चारामा अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है। ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में भालुओं के दिखने और हमले की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। वन विभाग की ओर से अब तक कोई ठोस कार्रवाई के प्रयास नहीं किए गए हैं।







