ChhattisgarhCrimeRegion
20 किलो 270 ग्राम गांजे के साथ दो गिरफ्तार

रायपुर। 20 किलो 270 ग्राम गांजे के साथ नहरपारा स्थित आत्मानंद स्कूल के बाजू से गंज पुलिस ने 2 तस्करों को गिरफ्तार करते हुए उनके पास से 20 किलो 270 ग्राम गांजे को जप्त किया। पूछताछ में दोनों ने अपना नाम आकाश कुशवाहा 26 मेहरावता थाना किशनगंज बारा राजस्थान व निलेश मालवीय 30 नयापुरा खेड़ा नरोला थाना शुजालपुर शाजापुर मध्यप्रदेश बताया। जब्त गांजे की कीमत 2,02,000 रूपये है। दोनों आरोपियों के खिलाफ गंज पुलिस ने धारा 20 बी नारकोटिक एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। उल्लेखनीय हैं कि आकाश कुशवाहा पूर्व में थाना किशनगंज जिला बारा (राजस्थान) से बलवा एवं मारपीट के प्रकरण में जेल जा चुका है।
