नशीली दवाइयों की होम डिलीवरी करने वाले दो गिरफ्तार

रायपुर। राजधानी रायपुर में गुजरात से स्पीड पोस्ट के जरिए नशीली दवाई मंगाकर उसकी होम डिलीवरी करने वाले दो युवकों को सिविल लाइन पुलिस ने अशोक विहार के मैदान के पास से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उनके पास से 200 नग नशीली स्पास्मो टेबलेट को जप्त किया।
सिविल लाइन पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम खादी उद्योग भंडार अशोक विहार के रहने वाले सैबी ए बेंजामिन और अश्वनी पाल अशोक विहार मैदान के पास स्कूटी से पहुंचे थे और कही जाने की फिराक में थे। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर क्राइम ब्रांच और सिविल लाइन पुलिस की टीम ने घेराबंदी करते हुए उन्हें गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से 200 नग प्रतिबंधित नशीली स्पास्मो टेबलेट को जप्त किया। पूछताछ में आरापियों ने बताया कि नशीली दवाओं को वे गुजरात से स्पीड पोस्ट के माध्यम से मंगवाते हुए थे और ग्राहक की डिमांड के अनुसार वे उन्हें घर पहुंच सेवा दिया करते थे। 200 नग प्रतिबंधित नशीली स्पास्मो टेबलेट को वे किसी ग्राहक को देने के लिए जा रहे थे।
पूछताछ में सैबी ने बताा कि पहले वह मेडिकल स्टोर में काम करता था वहां से उसे देशभर से दवाई मंगवाने की ट्रेनिंग मिल गई थी। जिसके बाद वह नशीली दवाइयों को गुजरात से स्पीड पोस्ट से मंगवाने लगा। पुलिस ने उनके पास से एक स्कूटी समेत 1 लाख का माल जब्त किया।
