ट्रैक्टर चोरी के दो आरोपी गिरफ्तार, ट्रैक्टर महासमुंद से किया बरामद

कोण्डागांव। जिले के थाना माकड़ी पुलिस ने 10 सितंबर 2024 को हुई ट्रैक्टर चोरी के मामले में दो आरोपियों आर्यन पटेल और महेंद्र सिन्हा को गिरफ्तार किया है। माकड़ी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी महीप सिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी, कि छत्तीसगढ़ शासन लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग (पीएचई) द्वारा ग्राम उलेरा, करमरी, कावरा में पानी टंकी और पाइप लाइन का काम चल रहा था।
करमरी पंचायत भवन के सामने खड़ी ट्रैक्टर यूपी 70 सीई 6164 रात में चोरी हो गया। कोंडागांव पुलिस अधीक्षक वाय अक्षय कुमार के निर्देश पर टीम गठित की गई और मोबाइल लोकेशन के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू की गई। आरोपी आर्यन पटेल को रायपुर से और महेंद्र सिन्हा को गरियाबंद से गिरफ्तार गया। पूछताछ में दोनों आरओपियों ने चोरी करना कबूल किया। चोरी किया गया ट्रैक्टर महासमुंद से बरामद कर लिया गया है। दोनों आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही उपरांत न्यायालय के समक्ष् में पेश कर न्यायिक रिमांड पर जेल दाखिल किया गया। इस कार्रवाई में निरीक्षक सुशील पटेल, प्र.आर. 083 राकेश जुर्री, आर.-590 धन्नू पटेल और आर. 788 राजू पानीग्राही का येगदान रहा।
