ChhattisgarhCrime
चोरी के दो आरोपी और सामान खरीदने वाला एक गिरफ्तार

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। चोरी गिरोह के दो आरोपी और चोरी का सामान खरीदने वाले व्यापारी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। तीनों आरोपी मध्यप्रदेश के शहडोल और अनूपपुर जिले के रहने वाले हैं। आरोपियों के पास से 8 लाख से अधिक का सामान बरामद कर जब्त किया गया है।
चोरी के आरोपी सूरज पटेल 32, पंकज सिंह मरावी 23 और चोरी का सामान खरीदने वाले व्यापारी प्रिंस सोनी निवासी बुढ़ार को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 5 किलो से अधिक की चांदी, सवा तोला सोना, 43000 रुपए नगद और चोरी की वारदात में इस्तेमाल वाहन और औजार बरामद किया है।
