ChhattisgarhCrimeRegion

6 लाख की नशीली टेबलेट के साथ ओडिशा के दो आरोपी गिरफ्तार

Share


रायपुर। नशीली टेबलेट बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहे ओडिशा के दो आरोपियों को टिकरापारा पुलिस ने गिरफ्तार किया और उनसे 4100 प्रतिबंधित नशीली टेबलेट नाईट्रोटेन जब्त किया। जब्त टेबलेट की कीमत छह लाख रुपये आंकी गई है।
टिकरापारा पुलिस ने बताया कि कमल विहार सेक्टर-4 के पास कार में सवार दो आरोपी नशीली टेबलेट बेचने के लिए ग्राह की तलाश कर रहे थे कि मुखबिर से मिली सूचना पर पुलिस ने वहां और उन्हें गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उन्होंने अपना नाम शेख मोइनुद्दीन 36 साल, मोहम्मद नसीर 33 साल, निवासी जिला बरगढ़ ओडिशा, हाल पता- कमल विहार, टिकरापारा बताया। कार की तलाशी लेने पर कार में नाईट्रोटेन नामक प्रतिबंधित 4100 नशीले टेबलेट मिले। इनकी कीमत 6 लाख रुपये बताया है। दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 22 सी नारकोटिक एक्ट के तहत गिरफ्तार कर कार को जब्त किया।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button