ChhattisgarhCrimeRegion
सरस्वती नगर थाने में पूछताछ के दौरान मौका पाकर भागे दो आरोपी

रायपुर। सरस्वती नगर थाना क्षेत्र से मादक पदार्थ तस्करी के मामले में सरस्वती नगर पुलिस ने आरोपी खेलावन साहू और गुरप्रीत सिंह को गिरफ्तार किया था और पूछताछ के दौरान दोनों कैदी शनिवार को पुलिस की आंखों में धूल झोंककर हथकड़ी समेत फरार हो गए। फरार दोनों आरोपियों के कारण सरस्वती नगर थाना स्टाफ की लापरवाही भी सवालों के घेरे में आ गई है। इस मामले की जांच वरिष्ठ अधिकारी कर रहे हैं।
बताया जाता है कि खेलावन साहू और गुरप्रीत सिंह दोनों पहले भी एनडीपीएस मामले में जेल जा चुके हैं। उनके खिलाफ पुराने आपराधिक रिकार्ड भी मौजूद हैं। फरारी के बाद पुलिस टीम आरोपियों की तलाश में लगातार दबिश दे रही है।







