ChhattisgarhCrime

ज्वेलरी शॉप में चोरी के दो आरोपी गिरफ्तार,एक नाबालिग भी शामिल

Share

खैरागढ़। छुईखदान में 8 और 9 अक्टूबर की दरम्यानी रात ज्वेलरी शॉप में हुई चोरी का खुलासा पुलिस ने कर दिया है। इस घटना में शामिल एक नाबालिग मास्टरमाइंड और उसके साथी को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 6 लाख के चांदी के जेवरात बरामद किए हैं।
यह मामला नगर के मुख्य चौक स्थित सोनी ज्वेलर्स एंड इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान की है। जहां अज्ञात चोरों ने ताला तोड़कर जेवरात पार कर दिए थे। इसकी दुकान संचालक परमेश्वर राम सोनी ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नितेश गौतम ने बताया कि शिकायत मिलते ही विशेष टीम गठित की गई। आसपास के क्षेत्रों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। जिसके आधार पर संदिग्धों की पहचान की गई। पूछताछ में दोनों आरोपियों ने चोरी करने की बात स्वीकार कर ली। आरोपियों में प्रह्लाद निषाद उर्फ दादू 35, निवासी कंडरापारा छुईखदान और एक विधि से संघर्षरत शामिल हैं। उनकी निशानदेही पर पायल, कड़ा, बिछिया, बाजूबंद, करधन, चांदी के सिक्के, लाकेट और लक्ष्मी-गणेश की मूर्तियाँ आदि बरामद कर ली। इनका वजन 4 किलो और मूल्य ₹6 लाख बताया गया है।
पुलिस ने इस चोरी में शामिल एक अन्य आरोपी की तलाश कर रही है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button