भाठनपाली में हनुमान मंदिर तोडऩे का मामला पकड़ा तुल, एक कार्यकर्ता ने क्रॉस को तोड़ फहरा दिया भगवा झंडा

रायगढ़। जिला मुख्यालय के भाठनपाली में बुधवार सुबह हनुमान मंदिर तोडऩे को लेकर उपजा विवाद अब और बढ़ गया। भारी पुलिस बल को चकमा देते हुए बजरंगदल व हिंदू संगठनों के एक कार्यकर्ता सीढ़ी लगाकर चर्च के ऊपर चढ़ते हुए न केवल क्रॉस को तोडकर फेंक दिया बल्कि वहां भगवा झंडा फहरा दिया। इस घटना के बाद पुलिस ने क्रॉस तोडऩे वाले युवक को हिरासत में तो ले लिया है लेकिन वहां मौजूद लोगों ने उसे छुड़ाने के लिए जमकर उत्पात मचाया।
बुधवार की सुबह से ही भाठनपाली में गांव के लोगों ने बजरंगबली मंदिर तोडने को लेकर नाराजगी व्यक्त की। आरोप है कि मंदिर के ठीक सामने चर्च पर कुछ मतांतरित करने वाले युवकों ने पहले मंदिर को तोड़ा, उसके बाद सभा में संगठित होने की बात कही। इसी दौरान गांव के लोगों ने बजरंग दल व हिंदू दल के नेताओं को इसकी सूचना दे दी और देखते ही देखते पूरे गांव में भारी तनाव फैल गया। पुलिस अधीक्षक ने भी घटना की जानकारी मिलते ही अलग-अलग थाना क्षेत्र के थाना प्रभारियों सहित नगर पुलिस अधीक्षक आकाश शुक्ला को दल-बल के साथ मौके पर भेज दिया।
पुलिस व बजरंग दल सहित गांव वालों ने मंदिर तोडने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए जमकर उत्पात मचाया और पुलिस के खिलाफ भी नारेबाजी करते हुए हंगामा किया।
इस हंगामे के बीच रायगढ़ एसडीएम प्रवीण तिवारी भी पहुंचे, जिन्होंने चर्च स्थल की जमीन की जांच कराते हुए वहां के लोगों से पूछताछ की और इस घटनाक्रम में तब अचानक बड़ा मोड़ आ गया जब भारी धक्का-मुक्की व झडप के बाद नाराज लोग पुलिस से भिड़ गए और एक कार्यकर्ता सीढ़ी लगाकर चर्च के ऊपर चढ़ते हुए न केवल क्रॉस को तोड़कर फेंक दिया बल्कि वहां भगवा झंडा फहरा दिया। पुलिस ने युवक को तत्काल गिरफ्तार कर लिया लेकिन ग्रामीण युवक को छोडऩे की मांग को लेकर हंगामा करने लगे।
