निजी स्कूलों से बेहतर बन रही तुगुवा की शासकीय माध्यमिक शाला

मध्य प्रदेश सीमा से लगे ग्राम पंचायत तुगुवा स्थित शासकीय माध्यमिक शाला इन दिनों जिलेभर में चर्चा का विषय बनी हुई है। इस विद्यालय ने यह साबित कर दिया है कि यदि शिक्षक समर्पण और नवाचार के साथ कार्य करें तो शासकीय विद्यालय भी निजी स्कूलों से बेहतर शिक्षा का केंद्र बन सकते हैं। यहां बच्चों को केवल पाठ्यपुस्तकों तक सीमित नहीं रखा जा रहा, बल्कि नैतिक शिक्षा, व्यवहारिक ज्ञान और रोजगार-मुखी प्रशिक्षण पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है। स्वच्छ, अनुशासित वातावरण और नवाचार आधारित शिक्षण पद्धति से बच्चों के शैक्षणिक स्तर में लगातार सुधार हो रहा है, जिससे अभिभावक भी संतुष्ट हैं। जिला कलेक्टर राजेंद्र कटारा और जिला शिक्षा अधिकारी मनीराम यादव ने विद्यालय की सराहना करते हुए शिक्षकों के प्रयासों को अनुकरणीय बताया और कहा कि शासन स्तर पर ऐसे शासकीय विद्यालयों को हर संभव सहयोग दिया जा रहा है। त







