ChhattisgarhPolitics
अजय चंद्राकर और देवेंद्र यादव में तू-तू, मैं-मैं

रायपुर। विधानसभा के दूसरे दिन जल जीवन मिशन के मुद्दे पर भाजपा विधायक अजय चंद्राकर और कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव आपस में भिड़ गए। दोनों ही सदस्यों के बीच तू-तू-मैं-मैं होने लगी। दोनों सदस्यों के बीच बहस को देखकर स्पीकर ने तत्काल हस्तक्षेप किया।
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा, पक्ष-विपक्ष आसंदी की मर्यादा का ध्यान रखें। सदस्यों को आसंदी को सम्बोधित करना चाहिए । सभी सदस्य आसंदी की मर्यादाओं का पालन करें। विधानसभा अध्यक्ष ने अजय चंद्राकर और देंवेंद्र यादव को फटकार लगाते हुए कहा, विधानसभा सड़क नहीं है जो भाषण देने आ रहे हैं। विधानसभा में इस तरह के लहजे में बात नहीं होनी चाहिए।
