ChhattisgarhCrime

प्रेमिका पर विश्वास भारी पड़ा, प्रेमी की गई जान

Share

दुर्ग। खुर्सीपार में युवक की हत्या से सनसनी का माहौल है। प्रेमिका के भाई और 4 लोगों ने मिलकर घटना को अंजाम दिया है। इस घटना में प्रेमिका खुशी भी शामिल थी। ख़ुशी ने 24 वर्षीय विक्की उर्फ धीरज सरोज को घर बुलाया। इसी दौरान अचानक उसका भाई सिद्धार्थ वहां पहुंच गया ।उसने मृतक पर हमला कर दिया। इसी समय उनके परिजन सूरज और अरुण पहुंचे और तीनों ने मिलकर हमला कर दिया इससे उसकी मौत हो गई।इस घटना की सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और 4 आरोपियों को पकड़ लिया। यह घटना भिलाई के खुर्सीपार केनाल रोड के मांझी चौक की है। मृतक धीरज सरोज और खुशी एक ही मोहल्ले में आमने सामने ही रहते हैं। दोनों के परिवारों के बीच पुराना विवाद है। आज अचानक खुशी धीरज के घर पहुंची और कहा कि उसके पापा बुला रहे हैं। उस पर विश्वास करके मृतक उसके साथ चला गया। अपने बेटे को उसके घर जाते देख उसकी माँ भी उसके पीछे पीछे उसके घर गई। परन्तु आरोपियों ने उसको घर के बाहर ही रोक दिया। घर में घुसते ही मृतक पर हमला कर गला दबा कर मार डाला। उसकी घर में जोरदार पिटाई कर दी। उसकी आवाज़ सुनकर आसपास के लोग एकत्र हो गए। जब तक यह लोग कुछ करते तब तक धीरज की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए मॉर्च्युरी भेजा। आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुटी है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button