Chhattisgarh
ट्रक आमने-सामने, चालक व क्लीनर की मौत

सूरजपुर जिले के कोटमी गांव में दो तेज रफ्तार ट्रकों की आमने-सामने भिड़ंत हुई, जिसमें एक ट्रक के चालक और क्लीनर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना के कारण नेशनल हाईवे 43 कुछ घंटों तक जाम रहा। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर वाहनों की आवाजाही के लिए मार्ग परिवर्तित किया और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा। हादसे में फंसे ट्रक के केबिन को निकालने के लिए कटर का इस्तेमाल किया गया। पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है।







