Madhya Pradesh
झाबुआ रोड पर ट्रक पलटा, पिकअप के नीचे दबने से तीन की मौत

जिले के झाबुआ रोड पर उंडवा के पास देर रात एक भीषण हादसा हुआ। टाइल्स से भरा ट्रक रिवर्स होकर पीछे चल रही लोडिंग गाड़ी को टक्कर मारते हुए उसे सड़क किनारे गड्ढे में धकेल गया और फिर ट्रक भी उसके ऊपर पलट गया। इस हादसे में पिकअप गाड़ी में सवार तीन लोगों—रियाज (48) पिता शब्बीर अहमद, जफर (52) पिता अब्दुल शकूर और अब्दुल हमीद (50)—की मौके पर ही मौत हो गई। शवों को निकालने के लिए दो क्रेन और दो जेसीबी की मदद ली गई और लगभग ढाई घंटे की मशक्कत के बाद शव बाहर निकाले जा सके। दुर्घटना में लोडिंग गाड़ी भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। मृतक दो रतलाम और एक झाबुआ के निवासी थे।







