Madhya Pradesh

दमुआ–रामपुर मार्ग पर ट्रक पलटा, हादसे में कई घायल

Share

मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में शनिवार देर शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें सीमेंट से भरा ट्रक पलट गया। दमुआ–रामपुर मार्ग पर जा रहे ट्रक की तेज रफ्तार और मोड़ पर नियंत्रण खोने के कारण यह अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे पलट गया। हादसे में ट्रक के नीचे दबने से दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि छह से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हुए। घटना के समय एक मोटरसाइकिल भी ट्रक की चपेट में आ गई, जिससे उस पर सवार तीन लोग घायल हुए। मृतक दमुआ क्षेत्र के स्थानीय बताए जा रहे हैं। घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहाँ उनका इलाज चल रहा है। झिरी घाट पर अक्सर सड़क हादसे होते रहते हैं। पुलिस और प्रशासन ने घटनास्थल पर पहुँचकर राहत कार्य शुरू किया और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button