ChhattisgarhMiscellaneous
पुल को पार करते नदी में ट्रक पलटा

बलरामपुर। राज्य में मानसून (Monsoon In CG) पूरे शबाब पर है। जिले में जोरदार बारिश हो रही है। इसके चलते गागर नदी उफान पर है। इसी दौरान पुल से गुजर रहा एक ट्रक नदी में (Truck Overturn In River) पलट गया। ट्रक में पांच सवार थे। सभी पांच लोग सुरक्षित हैं। घटना राजपुर थाना क्षेत्र की है।
ट्रक नदी के पुल को पार कर रहा था। इसी दौरान नदी में तेज बहाव होने से पानी पुल से सटकर बह रहा था. ट्रक अनियंत्रित हो गई और नदी में पलट गई. ट्रक में चालक-परिचालक समेत 5 लोग सवार थे।
