ChhattisgarhRegion

दरभा घाटी के मोड़ क्रमांक-4 पर ट्रक पलटा

Share


जगदलपुर। जिले के दरभा के पास कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान क्षेत्र के घाटी के मोड़ क्रमांक-4 पर एक ट्रक पलट गया, जिससे मार्ग पर आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया। हादसे के बाद घंटों तक जाम की स्थिति बनी रही, जिससे यात्रियों और वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। घटना दरभा के सकरी सड़क और तीखे मोड़ के कारण ट्रक चालक नियंत्रण खो बैठा, जिससे वाहन पलट गया। हादसे में ट्रक चालक और परिचालक को कोई चोट नहीं आई, लेकिन सड़क पर ट्रक के पलटने से मार्ग अवरुद्ध हो गया। दोपहिया और छोटे चारपहिया वाहन किसी तरह निकल पा रहे थे, लेकिन बड़े वाहनों के लिए आवागमन पूरी तरह ठप रहा। हादसे के बाद सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। स्थानीय प्रशासन और पुलिस ने आज रविवार सुबह 9 बजे मार्ग को बहाल कर दिया है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button