Crime

ट्रक ने कैंटर को मारी टक्कर, बकरीद पर घर जा रहे चार मजदूरों की मौत, 18 घायल

Share

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे शनिवार देर रात एक तेज रफ्तार ट्रक ने कैंटर को टक्कर मार दी. हादसे में कैंटर सवार 3 महिलाओं समेत 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि 18 लोग घायल हो गए.

घायलों में से 9 लोगों की हालत नाजुक है. अधिकारियों की मानें तो हरियाणा से 31 ईंट भट्ठा मजदूरों को लेकर कैंटर शाहजहांपुर और हरदोई जा रहा था. गाजियाबाद में बागपत की तरफ से आ रहे ट्रक ने कैंटर में टक्कर मार दी. सभी मजदूर बकरीद मनाने घर जा रहे थे.

अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त वीरेंद्र कुमार ने बताया कि टक्कर इतनी जोरदार थी कि कैंटर पलट गया. उसमें सवार लोग नीचे दब गए. यात्रियों की चीख-पुकार मच गई. वहां से गुजर रहे राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन बुलाया और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया. फिलहाल, घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button