हत्या की धमकी देते हुए ट्रक चालक से मारपीट, पुलिस में मामला दर्ज हुआ

कांकेर। कच्चे चौकी अंतर्गत माइंस गेट के निकट तीन लोगों ने ठीक से वाहन नही चलाने की बात को लेकर एक ट्रक चालक की बेदम पिटाई कर दी। आरोपियों में एक ने पूर्व में एक हत्या करने की बात कहते हुए ट्रक चालक का भी मर्डर करने धमकी दी। पीडि़त चालक ने पुलिस थाने में तीनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाया है। पुलिस मामले में अपराध पंजीबद्ध कर जांच कर रही है।
पीडि़त चालक नोहेंद्र कुमार तितराम निवासी ग्राम परसाडीह जिला बालोद ने बताया कि अपने ट्रक से सीमेंट को प्लांट में खाली कर कच्चा माल लोड करने माइंस की ओर जा रहा था। कच्चे माइंस के गेट नंबर एक के पास पहुंचा था और ट्रक को पार्किंग में लगाने वाला था, तभी शाम 7 बजे दफईपारा की ओर से आ रहे बाइक सवार अकबर कचलाम, सुरेन्द्र देवांगन व एक अन्य व्यक्ति मुझे देखकर गाडी कैसे चलाते हो कहते हुए गाली गलौच करने लगे। गाली गलौच करने मना किया तो तीनों ने मुक्का व लात से मारपीट करना शुरू कर दिया। अकबर कचलाम ने कहा मैं एक मर्डर कर चुका हूं। जान से मारने की धमकी देते मेरा गला दबा दिया। पुलिस आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
