Chhattisgarh

हाईवे पर ट्रक में अचानक आग, यातायात हुआ प्रभावित

Share

जांजगीर–बिलासपुर हाईवे पर उस समय हड़कंप मच गया, जब चलती ट्रक में अचानक आग लग गई। बताया जा रहा है कि ट्रक में ब्लास्ट होने के बाद आग भड़की, जिससे वाहन पूरी तरह जलकर खाक हो गया। घटना की सूचना मिलते ही दमकल और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास किया।

जानकारी के अनुसार, ट्रक आयरन लेकर बिलासपुर की ओर आ रहा था। आग लगते ही आसपास अफरा-तफरी का माहौल बन गया। फिलहाल इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। घटना के चलते कुछ समय के लिए हाईवे पर यातायात भी प्रभावित रहा।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button