Chhattisgarh

साल्हेवारा घाटी ट्रक में लगी आग ड्राइवर बचा

Share

साल्हेवारा घाटी में शुक्रवार सुबह बड़ा हादसा होते-होते टल गया, जब मक्का से भरे 14-चक्का ट्रक में अचानक आग लग गई। ट्रक पलारी, मध्यप्रदेश से मक्का लेकर आरंग, रायपुर जा रही थी। जानकारी के अनुसार, ट्रक सुबह करीब 9 बजे साल्हेवारा से रवाना हुई थी और लगभग 9.30 बजे घाटी के मोड़ पर टायर फटने के बाद आग भड़क उठी। तेज आग देखकर ड्राइवर तुरंत कूदकर अपनी जान बचाने में सफल रहा। आसपास के लोगों ने तुरंत दमकल विभाग को सूचना दी, और फायर ब्रिगेड की टीम समय पर मौके पर पहुंचकर कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया। ट्रक को काफी नुकसान हुआ, लेकिन किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। घटना के कारण कुछ समय सड़क पर ट्रैफिक रुका रहा, जिसे बाद में पुलिस ने साफ कर यातायात सामान्य कर दिया। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button