ट्रक और मालगाड़ी में हुई टक्कर, मालगाड़ी का अंतिम डिब्बा हुआ बेटपरी

कोरबा। एसईसीएल बिलासपुर के कोरबा-पश्चिम क्षेत्र में संचालित गेवरा कोल परियोजना के अंतर्गत भारत कोल इंडिया की सबसे बड़ी खुली कोयला खदान दीपका के रेलवे साइडिंग के पास एक ट्रक और मालगाड़ी के बीच टक्कर हो जाने के कारण्ण मालगाड़ी का अंतिम डिब्बा, जो गार्ड का कोच था वह बेटपरी हो गई नीचे उतर गई। रेलवे और कोल इंडिया प्रशासन ने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रेलवे क्रॉसिंग से गुजर रही मालगाड़ी अपनी गति से चल रही थी लेकिन मौके पर तैनात सुरक्षाकर्मी वहां मौजूद नहीं थे। सिग्नल व्यवस्था के अभाव में एक ट्रक चालक रेलवे क्रॉसिंग की ओर बढ़ा, लेकिन अचानक मालगाड़ी की गति कम हो जाने के कारण ट्रक चालक ट्रक की गति को नियंत्रित नहीं कर सका और गार्ड के कोच से जा टकराया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मालगाड़ी का अंतिम डिब्बा पटरी से उतर गया। इस दुर्घटना ने एसईसीएल और रेलवे प्रबंधन की लापरवाही को उजागर कर दिया है। गेट न होने की स्थिति में भी यहां पर रेलवे प्रबंधन ने सुरक्षाकर्मियों की तैनाती नहीं की है। इस घटना के कारण कोयला परिवहन भी प्रभावित हुआ है। रेलवे और कोल इंडिया प्रशासन ने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं।
